BNMU UG PART 3 (B.A,B.SC,B.COM) 2022-25 EXAM FROM DATES:– बीएनएमयू मंडल विश्वविद्यालय के सेमेस्टर 3(BNMU UG PART 3) के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर 3 की फाइनल परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। यदि आप बीएनएमयू (सत्र 2022-2025) के छात्र हैं और 2025 में फाइनल परीक्षा देने वाले हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
अगर आप बीएनएमयू मंडल विश्वविद्यालय के सेमेस्टर 3 (BNMU UG PART 3) की फाइनल परीक्षा 2025 में देने वाले हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद ही खास है। इस आर्टिकल आपको बताया जाएगा कि परीक्षा फॉर्म कैसे भरना है, परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है,और परीक्षा से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी क्या है।,परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया और उससे जुड़ी सभी जानकारियां नीचे विस्तार से दी गई हैं।
BNMU UG PART 3 EXAM FROM Overview
Artice Type | Exam From |
Exam Fee | 1000/ |
Total Center | 25 लगभग |
University Name | BNMU |
Offcial Website | https://bnmuumis.in/ |
BNMU UG PART 3 EXAM FROM NOTIFICATION
BNMU UG PART 3 (B.A,B.SC,B.COM) 2022-25 EXAM FROM DATES अगर आप बीएनएमयू यूनिवर्सिटी के सेमेस्टर 3 के छात्र हैं और 2025 में फाइनल परीक्षा देने वाले हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। विश्वविद्यालय ने (B.A,B.COM,B.SC) के सभी विषयों के छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है।
BNMU UG PART 3 EXAM FROM IMPORTANT DATES
बीएनएमयू मंडल विश्वविद्यालय के सेमेस्टर 3 की फाइनल परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि प्रक्रिया मार्च 2025 के पहले सप्ताह से शुरू होकर अप्रैल 2025 के अंतिम सप्ताह तक चलेगी।
Exam Date Start | July 2025 |
Exam Last Date | August 2025 |
Exam From Apply Start Date | March 2025 |
Exam From Apply last Date | April 2025 |
Admit Card Download | July 2025 |
- Read Also
- BSEB Matric Inter Exam Centre Download2025: बिहार बोर्ड 10वींऔर 12वींकी परीक्षा केंद्र जारी
- Railway RRB Ministerial and Isolated Post Recruitment 2024 आई बंपर बहाली 12वी पास के लिए
- BSEB 10th 12th Admit Card Download 2025 बिहार बोर्ड के द्वारा प्रवेश पत्र जारी कर दिया
- Bihar Deled Form 2025 Apply Online बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
- Bihar PHED New Bharti 2024-25 बिहार मे होगी नल जल योजना तहत 4135 पदों पर होगी बहाली
BNMU UG PART 3 EXAM FROM APPLY documents required
बीएनएमयू मंडल विश्वविद्यालय के सेमेस्टर 3 के परीक्षा फॉर्म को अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पार्ट 1 और पार्ट 2 की मार्कशीट
- पार्ट 2 की रसीद -परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की रसीद।
- पार्ट 3 की एग्जामिनेशन रसीद
how to apply BNMU UG PART 3 EXAM FROM
- बीएनएमयू मंडल यूनिवर्सिटी पार्ट 3 की परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या अपने कॉलेज में जाए
- पासपोर्ट से अपना प्रोफाइल लॉगिन करें
Fill Exam From पर क्लिक करें - Dergee Cycle में अपना डिग्री को सेलेक्ट करें, Exam Type को सेलेक्ट करें
- Next नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- की अपनी जरूरी जानकारी जैसे नाम पिता का नाम माता का नाम और अन्य जानकारी को ध्यानपूर्वक देखें अगर गलत होता है तो उसे सही करें।
- परीक्षा थी ऑनलाइन माध्यम से जमा करें नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड एवं यूपीआई के माध्यम से।
- अंत में रसीद की प्रिंट आउट अवश्य निकले
- और अपने कॉलेज विजिट करें जिस भी कॉलेज में आपका नाम हो।