Bihar Panchayat Data Entry Operator lekhapal Vancay 2024:-बिहार पंचायत में अगर आप नौकरी पाना चाहते हैं तो कुल पदों संख्या 7000 है
Bihar Panchayat Data Entry Operator lekhapal Vancay 2024:-
Bihar Panchayat Data Entry Operator Accountant Total Post:-
बिहार पंचायत स्तर पर लेखपाल सह आईटी सहायक के पदों कुल 6494 रिक्त पदों पर वैकेंसी निकाली गई है लेखपाल सह आईटी (पंचायत के लिए),लेखपाल सह आईटी सहायक(ब्लॉक के लिए),लेखपाल सह आईटी सहायक (जिले के लिए) सहायक डाटा एंट्री के 76 पदों पर नियुक्ति निकाली जाने की सूचना जारी कराया गया है
बिहार राज्य के सभी सरकारी जॉब की नोटिफिकेशन पाने के लिए व्हाट्सएप चैनल में ज्वाइन जरूर हो
Panchayat lekhapal kaise bane:-
पंचायत स्तरीय लेखपाल बनने के लिए उम्मीदवार को तीन स्टेज से गुजरना होता है जिसमें (1)लिखित परीक्षा (2)स्किल टेस्ट(3) दस्तावेज सत्यापन चरणों में जो अभ्यर्थी सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं उन्हें लेखपाल/ में नियुक्ति पत्र सौंप दिया जाता है
Panchayat data entry operator kaise bane:-
बिहार पंचायत स्तरीय पर डाटा एंट्री ऑपरेटर में नियुक्ति पाने के लिए उम्मीदवार को तीन स्टेज से गुजरना होता है जिसमें (1)लिखित परीक्षा (2)स्किल टेस्ट(3) दस्तावेज सत्यापन चरणों में जो अभ्यर्थी सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं उन्हें डाटा एंट्री ऑपरेटर में नियुक्ति पत्र सौंप दिया जाता है
What is the job of an accountant? (लेखापाल का क्या कार्य होता है?):-
लेखपाल सहआईटी सहायक अक्षर ग्रामीण शहरों में रेवेन्यू डिपार्टमेंट के पर काम करते हैं लेखपाल जमीन से जुड़ी साड़ी जानकारी रखते हैं जमीन से जुड़ी सारी जानकारी काम करना पड़ता है जैसे किसके पास कितनी जमीन है, किसके पास कौन सी कितने जमीन है उपजाऊ या वास वास, यानी की सीधी सी भाषा में समझे लेखपाल का काम (पंचायत स्तर), (ब्लॉक स्तर ),और (जिला स्तर,) जमीन जुड़ी सारी लेखा जोखा करना यही लेखपाल का कार्य होता है।
What is the work of Assistant Data Entry?(सहायक डाटा एंट्री का क्या कार्य होता है?):-
पंचायत से जुड़ी साड़ी डाटा को कलेक्ट करना सहायक डाटा एंट्री का कार्य होता है लंबी भाषा में समझे तो सहायक डाटा एंट्री का कार्य पंचायत से जुड़ी साड़ी डाटा को कलेक्ट करना किसी योजना से जुड़ी हो, पंचायत में किसी फंड से जुड़ी हो, पंचायत में खर्च हुए रिवेन्यू, बैंक में आए हुए रिवेन्यू तथा निकले हुए रिवेन्यू, इन सबों की डाटा को कलेक्ट करना डाटा एंट्री का कार्य होता है
Bihar Panchayat Data Entry Operator /Accountant Age limit:-
पंचायत सस्तर पर लेखापल और डाटा एंट्री ऑपरेटर में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को आयु सीमा न्यूनतम 18 बर्ष अधितम आयु 40 बर्ष होनी चाहिए।
उम्र सीमा में कटौती जाति के अनुसार रखी गई है
- पिछड़ा वर्ग अत्यंत /पिछड़ा वर्ग (पुरुष /महिला) को आयु सीमा में 3 वर्ष का छूट उम्मीदवार को 43 वर्ष अधिकतम उम्र सीमा।
- अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (पुरुष/ महिला) को आयु सीमा में 5 वर्ष का छूट यानि कि उम्मीदवार को 45 वर्ष अधिकतम उम्र सीमा।
Bihar Panchayat Data Entry Operator Qualification:-बिहार पंचायत स्तर (ब्लॉक,जिला) पर डाटा एंट्री ऑपरेटर :-
शैक्षणिक योग्यता राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इंटरमीडिएट उत्तीर्ण साथ ही ACDC Course 1 साल होनी चाहिए ,और टाइपिंग स्पीड 30 WSP होनी चाहिए हिन्दी /इंग्लिश मे, अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक सूचना जारी होने का इंतजार करे।
Bihar Panchayat Accountant Qualification:-
बिहार पंचायत आईटी लेखापाल के शैक्षणिक योग्यता बैचलर ऑफ कॉमर्स में उत्तीर्ण होनी चाहिए, साथ ही tally की Exprince होनी चाहिए ।
Bihar Panchayat Data Entry Operator/Accountant Selection process(बिहार पंचायत डाटा एंट्री ऑपरेटर/लेखाकार चयन प्रक्रिया):-
बिहार पंचायत स्तरीय पर आईटी लेखपाल ,डाटा एंट्री ऑपरेटर में नियुक्ति पाने के लिए उम्मीदवार को तीन स्टेज से गुजरना होता है जिसमें (1)लिखित परीक्षा (2)स्किल टेस्ट(3) दस्तावेज सत्यापन चरणों में जो अभ्यर्थी सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं उन्हें आईटी लेखपाल/डाटा एंट्री ऑपरेटर में नियुक्ति पत्र सौंप दिया जाता है
(1)लिखित परीक्षा:-
लिखित परीक्षा में कुल 100 अंकों की प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें हर एक प्रश्न एक अंक का होता है परीक्षा में शामिल होने के अभ्यर्थी को आवेदन की प्रक्रिया फॉलो करना होता है
Bihar Panchayat Lekhapal IT Assistant,Data entry Operator Exam Syllabus:-
(1)सामान्य हिंदी,(2)गणित, (3)सामान्य ज्ञान और (4)ग्रामीण विकास और ग्रामीण समाज जैसे 4 चार विषय शामिल होती है।
(2)स्किल टेस्ट:-
बिहार पंचायत राज्य विभाग लेखपाल आईटी सहायक,डाटा एंट्री ऑपरेटर में तीन चरणों से गुजरना हो सकता है जिसमें स्किल टेस्ट द्वितीय स्थान पर आता है स्किल टेस्ट में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं जो लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ हो।
(3)दस्तावेज सत्यापन:-
बिहार पंचायत राज्य विभाग लेखपाल आईटी सहायक,डाटा एंट्री ऑपरेटर में तीन चरणों से गुजरना हो सकता है जिसमें दस्तावेज सत्यापन तृतीय स्थान पर आता है, दस्तावेज सत्यापन के लिए वही उम्मीदवार को दिया जाता है जो लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट ,में उत्तीर्ण हुआ हो ,तीन चरणों में सबसे आखरी स्टेज होता है इनमें जो अभ्यर्थी सफलतापूर्वक पूरा लेते हैं उसे नियुक्ति पत्र सौप दिया जाता है।
How to apply for Bihar Panchayat Data Entry Operator Accountant(बिहार पंचायत डाटा एंट्री ऑपरेटर लेखपाल में आवेदन कैसे करें):-
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं Apply Online
- पंजीकृत करें मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी के माध्यम से
- अपनी सारी जानकारी फील करें
- मांगी गई योग्यता अनुसार दस्तावेज को सत्यापन करें, आधार कार्ड ,पैन कार्ड, दसवीं की मार्कशीट ,12वीं की मार्कशीट ,ग्रेजुएट मार्कशीट, टाइपिंग ,मार्कशीट ADCA मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो,
- आवेदन प्रक्रिया पूरा होने के बाद प्रिंट आउट कर कर आवश्यक रखें
महत्वपूर्ण सूचना:-
- आवेदक आवेदन करते समय सावधानी बरते
- आवेदन त्रुटि होने पर आवेदक को रिजेक्ट कर दिया जा सकता है है
- आवेदन करते समय दीए गए मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी, चालू होनी चाहिए
नोट:- बिहार राज्य के किसी प्रकार की सरकारी नौकरी के नोटिफिकेशन पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल में जरूर ज्वाइन हो, अन्यथा किसी प्रकार की दिक्कत होने पर कमेंट करें