Bihar home guard 2024 me kaise bane दसवीं के बाद बिहार होम गार्ड में नौकरी कैसे पायें
Bihar home guard 2024 me kaise bane:- अगर आप 10वीं पास हैं या फिर दसवीं के बाद सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो जी हां आपके लिए दसवीं पास सरकारी नौकरी वह भी अपने बिहार राज्य में करना चाहते हैं तो bihar Home Guards सबसे बेहतर सरकारी नौकरी 10वी के बाद हैं। Bihar Home Guards 2024 में कैसे शामिल हो Bihar Home Guards की पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से नीचे पूरी जानकारी दी गई हैं, Bihar Home Guards की परीक्षा आयोजित सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल के द्वारा कराया जाता हैं।
BIHAR HOME GUARD OVERVEIW
- POST NAME BIHAR HOME GUARD
- APPLAY SATRT DATE COMEING SOON
- APPLAY LAST DATE COMEIN SOON
- AGE LIMIT 18-47 YEAR OLD
- SALARY 200200 PER MONTH
- OFFCIAL WEBSITE CSBC
- QUALIFACITION 10TH
Bihar Home Guards 2024 mein kaise bane:-
बिहार होमगार्ड में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को योग्यता अनुसार शैक्षणिक योग्यता, के साथ पांच चरणों से गुजरना होता है जिसमें (1) लिखित परीक्षा,(2) शारीरिक जांच, (3) मेडिकल टेस्ट,(4)दस्तावेज सत्यापन (5)सीना (केवल पुरुष के लिए) इन पांचों चरण में सफल होने वाले अभ्यर्थी सफलतापूर्वक Bihar Home Guards में शामिल कर लिया जाता हैं।
सरकारी नौकरी से अधिक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल में जरूर ज्वाइन हो
Bihar Home Guards 2024 main vecancy kab aaegi (बिहार होमगार्ड 2024 में भर्ती कब निकलेगी):-
बिहार होमगार्ड हर साल वैकेंसी नहीं निकाली जाती है। Bihar Home Guards की भर्ती सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल के द्वारा निकाली जाती है बिहार बिहार होमगार्ड की भर्ती आते ही CSBC के अधिकारी वेबसाइट पर जानकारी सूचना कराया जाता हैं
होमगार्ड की भर्ती की जानकारी पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल में जरूर ज्वाइन हो
Bihar Home Guards age limit:-
सिपाही परीक्षा में शामिल होने वाले पुरुष अभ्यर्थी को उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 47 वर्ष होनी चाहिए
सिपाही परीक्षा में शामिल होने वाले महिला अभ्यर्थी को उम्र सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए
नोट:- बिहार होमगार्ड उम्र सीमा से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
Bihar Home Guards Qualification:-
बिहार होमगार्ड में शामिल होने के लिए उम्मीदवार (महिला या पुरुष) को शैक्षणिक योग्यता राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हाई स्कूल से 10वी वर्ग उत्तीर्ण होनी चाहिए।
Bihar Home Guards salary:-
बिहार होमगार्ड चयन सिपाही में वेतन कितना मिलता है
शुरुवाती में सिपाही की वेतन 5200 रूपए से 20200 रूपए प्रतिमाह रूप दिया जाता हैं।
Bihar Home Guards selection process:-
बिहार होमगार्ड चयन प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थी को चार स्टेज से गुजरना होता है (1)लिखित परीक्षा(2)शारीरिक दशत परीक्षा (3)मेडिकल टेस्ट(4)दस्तावेज सत्यापन जैसी परीक्षा शामिल होती है अभ्यर्थी चारों स्टेज को सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया जाता है अभ्यर्थी सफलतापूर्वक होमगार्ड में चरण हो जाता है
(1)लिखित परीक्षा
बिहार होमगार्ड में लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को आवेदन करना होगा ,लिखित परीक्षा कुल अंकों 100अंकों होता है जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जो की हर प्रश्न एक एक अंक होता हैं
Bihar Home Guards Syllabus:-
बिहार होमगार्ड में लिखित परीक्षा का सिलेबस समान्य ज्ञान और से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे
(2)शारीरिक दशत परीक्षा
बिहार होमगार्ड बनने के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद शारीरिक दक्षत परीक्षा में सफलतापूर्वक शामिल कर लिया जाता है,शारीरिक दक्षत परीक्षा में पांच जांच लिया जाता हैं दौड़, ऊंचाई कूद ,गोला फेक ,लंबी कूद , सीना (सिर्फ पुरुष के लिए) इन सभी शारीरिक परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी सफलतापूर्वक उतरन हो जाते हैं उन अभ्यर्थी को होमगार्ड के मेडिकल टेस्ट लिए आमंत्रित किया जाता हैं
सभी कोटि के पुरुष के लिए दौड़
1600 मीटर की दौड़ के लिए समय अवधि 7 मिनट में
सभी कोटि के महिला के लिए दौड़
1000 मीटर की दौड़ के लिए समय अवधि 7 मिनट में
निर्धारित समय से अधिक सामान लेने वाले अभ्यर्थी को असफल भागीदार होगा
ऊंचाई कूद:- उम्मीदवार के लिए
- सभी कोटि के पुरुष के लिए ऊंचाई कूद 3 (तीन) फिट 6 (छः)इंच
- सभी कोटि के महिला के लिए दौड़ ऊंचाई कूद 2 (तीन) फिट 6 (छः)इंच
लंबी कूद:-उम्मीदवार के लिए
- सभी कोटि के महिला के लिए लंबी कुद न्यूनतम 7 (सात) फीट
- सभी कोटि के पुरुष के लिए लंबी कुद न्यूनतम 10(दस) फीट
गोला फेक:- उम्मीदवार के लिए
- सभी कोटि के पुरुष के लिए गोला फेक:- 16 पाउंड का गोला न्यूनतम 14 फीट फेंकना होगा
- सभी कोटि के महिला के लिए गोला फेक:-12 पाउंड का गोला न्यूनतम 8 फिट
सीना (सिर्फ पुरुष के लिए)
अनारक्षित (सामान्य) पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष के लिए
- बिना फुलाए सीना न्यूनतम 81 सेंटीमीटर
- फूलाए हुए सीना न्यूनतम 86 सेंटीमीटर
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पुरुष के लिए
- बिना फुलाए सीना न्यूनतम 79 सेंटीमीटर
- फूलाए हुए सीना न्यूनतम 84 सेंटीमीटर
(3) मेडिकल टेस्ट
बिहार होमगार्ड में मेडिकल टेस्ट
नाखून चेक,बाल,चेक, दांत चेक ,हाथ चेक, घूटना चेक और अन्य चीजों को चेक किया जाता है
(4)दस्तावेज सत्यापन
बिहार होमगार्ड में कौन-कौन से दस्तावेज सत्यापन किया जाता हैं
आधार कार्ड आधार कार्ड
- 10वी की मार्कशीट
- 10वी ऐडमिट कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र (1 महीने के अंदर में बना)
- आय प्रमाण पत्र (1 महीने के अंदर में बना)
- निवास प्रमाण पत्र (1 महीने के अंदर में बना)
- बिहार होमगार्ड एडमिट कार्ड
- आवेदन किए हुए रजिस्ट्रेशन कार्ड
Bihar Home Guards Apply online:-
बिहार बिहार होमगार्ड में आवेदन करने के लिए नियम में चरण हैं
- अधिकारी की वेबसाइट पर जाएं
- पंजीकृत करें मोबाइल नंबर ईमेल आईडी के माध्यम से
- अपनी सारी जानकारी भरे
- अपनी सारी दस्तावेज को सत्यापन करें जैसे पासपोर्ट साइज फोटो ,आधार कार्ड आधार कार्ड,10वी की मार्कशीट,जाति ,प्रमाण पत्र (1 महीने के अंदर में बना),आय प्रमाण पत्र (1 महीने के अंदर में बना),निवास प्रमाण पत्र (1 महीने के अंदर में बना)
- आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने पर आवेदन पत्र की प्रिंट आउट का आवश्यक रखें
बिहार होमगार्ड सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित
बिहार होमगार्ड भर्ती परीक्षा का आयोजित सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल के द्वारा कराया जाता है,बिहार सिपाही परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी को आयोजित किए गए वर्जित वास्तु परीक्षा भवन में ले जाने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है, बिहार होमगार्ड आयोजित होने वाली परीक्षा से पहले अधिकारी तरफ से नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें, बिहार होमगार्ड आयोजित परीक्षा में शामिल होने वाले वैसे अभ्यर्थी जो नकल करती पकड़ा जाने पर कानी कार्रवाई हो सकती है
महत्वपूर्ण सूचना :-
- आवेदन करने के लिए सभी जानकारी शुद्ध-शुद्ध तरीके से भरे अन्यथा त्रुटि होने पर प्रवेश पत्र पर भी त्रुटि हो सकता है या फार्म रिजेक्ट भी कर सकता है
- आवेदन करते समय चालू मोबाइल, नंबर चालू ईमेल आईडी ,दे किसी प्रकार की सूचना देने के लिए सुविधा हो सके
नोट :- बिहार राज्य के किसी भी प्रकार के सरकारी नौकरी के लिए चाहें बिहार पुलिस, बिहार कर्मचारी, बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल, बिहार विधानसभा सचिवालय, जिला जिला लेवल हो, किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी के लिए तुरंत जानकारी पाने के लिए गूगल पर सर्च moneypws.in करें या फिर व्हाट्सएप चैनल में ज्वाइन हो
- INDIAN RALIWAY RRB GROUP D VANCAY 2024 जिनमें कुल रिक्त पदों की संख्या 25000 हजार पद
- Top ten 12th after Government jobs india 2024