Bihar Post Matric Scholarship 2024-25:Online Apply,Notifications out

Bihar Post Matric Scholarship 2024-25:Online Apply,Notifications out

Bihar Post Matric Scholarship Notifications

Bihar Post Matric Scholarship Notifications:-बिहार सरकार के द्वारा पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत 10वीं और 12वीं कक्षा में सफल होने वाले छात्र एवं छात्रा को इस योजना के तहत ₹15000 दिए जाते है, बिहार सरकार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की योजना के लिए छात्र एवं छात्रा की न्यूनतम योग्यता 10वीं या 12वीं कक्षा मे सफल होनी चाहिए, बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप सत्र 2024-25 में इस योजना के लाभ लेने के लिए उम्मीदवार को आवेदन करने की तिथि अभी आधिकारिक तरफ से नहीं जारीकी गई है। न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष,आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारी वेबसाईट pmsonline.bih.nic.inपर विजिट करें।

Bihar Post Matric Scholarship Overview

विवरणजानकारी
योजना का नामपोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना
लाभार्थी10वीं और 12वीं कक्षा में सफल होने वाले छात्र एवं छात्राएँ
वित्तीय सहायता₹15000
न्यूनतम योग्यता10वीं या 12वीं कक्षा में सफल
सत्र2024-25
आवेदन की तिथिआधिकारिक रूप से जारी नहीं की गई
न्यूनतम उम्र सीमा18 वर्ष
आवेदन वेबसाइटpmsonline.bih.nic.in

Bihar Post Matric Scholarship Eligibility

  • आवेदक का निवास बिहार राज्य में होना चाहिए।
  • आवेदक 10 वी या 12 वी वर्ग मे बिहार के किसी हाई स्कूल या महा विधालय से सफल होनी चाहए
  • आवेदक का आयु 16 वर्ष (10 वी या 12 वी वर्ग )से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पिता/माता का आय (80000/वर्ष ) न्यूनतम होना चाहिए।
  • आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए।

Bihar Post Matric Scholarship Application Fee

Bihar Post Matric Scholarship मे आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क छात्र एवं छात्रा से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाता है।

Bssc Cgl Vancay 2024

Join Us Join our WhatsApp Group Join our Telegram Channel

Bihar Post Matric Scholarship Application online

आवेदन करने लिए छात्र एवं छात्रा को सबसे पहले यह आर्टिकल से पूरी जानकारी लेना है।

अधिकारी वेबसाईट पर विजिट करे Student loin पर क्लिक करे

New instructions registered पर क्लिक करे

Steps To Apply Online

  • instructions Rregistered
  • instructions Details
  • Add Course

Continue पर क्लिक करे, जरूरी जानकारी दर्ज करे

बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए जरूरी दस्तावेज़

  1. आवेदन पत्र
  2. पिछली कक्षा की मार्कशीट
  3. आधार कार्ड
  4. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. मूल निवास प्रमाण पत्र
  7. जाति प्रमाण पत्र
  8. बैंक खाता विवरण
  9. छात्रवृत्ति आवेदन पत्र फॉर्म
  10. संस्थान से बोनाफाइड प्रमाण पत्र: किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश और वर्तमान नामांकन का प्रमाण।
  11. अन्य आवश्यक दस्तावेज़ जैसे निवास प्रमाण पत्र या किसी अन्य सरकारी पहचान पत्र।

Bihar Post Matric Scholarship important link

Total Marks150
Applyclick here
Notifications Download
All Notification Download
offcical websiteclick here
Scroll to Top