Bihar Bijli Vibhag Bumper Bharti 2024 Notification,Selection Process

Bihar Bijli Vibhag Bumper Bharti 2024 Notification,Selection Process

बिहार बिजली विभाग मे भर्ती का इंतजार कर उम्मीदवार के बिहार बिजली विभाग मे बंपर भर्ती निकली गए है , 2,610 रिक्तियों के पदों पर बहाली निकली गई है ,यह भर्ती को पहले ही निकली जानी थी ,लेकिन कुछ तकनीकी कारणों  के कारण से  भर्ती स्थगित कर दिया था ,अब लेकिन पुनः भर्ती की आवेदन शरू कर दी है ,जिसमे ,उम्मीदवार  15 जून, 2024 से 15 जुलाई, 2024 से आवेदन शरू कर सकते है।

इस आर्टिकल के माध्यम से आप को बताया गया है कि भर्ती की सूचना , आवेदन प्रक्रिया, योग्यता मानदंड, और अन्य महत्वपूर्ण विवरण,शमिल है ,अधिक जानकारी के लिए अधकारी वेबसाईट पर विजिट कर सकते है,अन्यथा इस आर्टिकल के मे भर्ती की पूरी जानकारी दी गई है ।

Bihar Bijli Vibhag Bumper Bharti 2024 Notification

बिहार बिजली विभाग मे भर्ती 2,610 पदों कर दी गई है जिसमे आवेदन करने के लिए 15 जून, 2024 से 15 जुलाई, 2024 तक आवेदन कर सकेगे,बिहार बिजली विभाग की भर्ती परीक्षा का संचालित bsphcl के द्वारा कराया गया है,बिहार बिजली विभाग मे सैलरी Rs.36,800/- दिया जाता है,उमीदवार कि उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहए ,आवेदन शुल्क Rs.1,500/-लिया जाता है ,उम्मीदवार की Education Qualification पदों के अनुसार से लिया जाता है,उम्मीदवार को आवेदन अनलाइन से कर सकते है,यह भर्ती सरकारी रहने वाली है अधिक जानकारी के Official Website पर जा सकते है।

Bssc Cgl Vancay 2024

Bihar Bijli Vibhag Bumper Bharti 2024 Overview

परीक्षा का नाम बिहार बिजली विभाग
भर्ती पदों की संख्या2,610
आवेदन की तिथि15 जून, 2024 से 15 जुलाई, 2024
भर्ती परीक्षा संचालितBSPHCL के द्वारा
सैलरी₹36,800/-
उम्र सीमा18 वर्ष से 40 वर्ष तक
आवेदन शुल्क₹1,500/-
शैक्षणिक योग्यतापदों के अनुसार
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
भर्ती का प्रकारसरकारी
अधिक जानकारीआधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध

Bihar Bijli Vibhag Bumper Bharti 2024 Application fee

श्रेणी आवेदन शुल्क
GENERAL, BC, EBC₹1500
SC, ST, PWD, WOMEN (बिहार के निवासी)₹375

Bihar Bijli Vibhag Bumper Bharti 2024 Selection process

बिहार बिजली विभाग मे शमिल होने वाले उम्मीदवार को सफलतापूर्वक सफल होने के लिए उमीदवार को चार चरनों से गुजरना परता है। ऑनलाइन आवेदन जिसने सबसे पहले, उम्मीदवारों को बिहार बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा,लिखित परीक्षा जिसमे लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा, जिसमें विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में उम्मीदवारों की ज्ञान, तकनीकी क्षमता और सामान्य योग्यता का मूल्यांकन किया जाएगा,मेरिट सूची और चयन जिसमे लिखित परीक्षा के आधार पर, एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी, दस्तावेज़ सत्यापन जिसमे चयनित उम्मीदवारों को उनके दस्तावेज़ों की सत्यापन किया जाता है।

  1. ऑनलाइन आवेदन
  2. लिखित परीक्षा:
  3. मेरिट सूची और चयन
  4. दस्तावेज़ सत्यापन

Bihar Bijli Vibhag Bumper Bharti 2024 Education Qualification

पद का नामआवश्यक योग्यता
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (GTO)इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में BE/B.Tech/B.Sc (Engg.) की डिग्री
जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (GTO)इलेक्ट्रिकल में 3 साल का डिप्लोमा
कोरस्पॉन्डेंस क्लर्ककिसी भी विषय में ग्रेजुएशन
स्टोर असिस्टेंटकिसी भी विषय में ग्रेजुएशन
जूनियर अकाउंट्स क्लर्ककॉमर्स में ग्रेजुएशन
टेक्निशियन ग्रेड-IIIमैट्रिकुलेशन और इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट

Bihar Bijli Vibhag Bumper Bharti 2024 Syllabus

  1. सामान्य ज्ञान:
  2. सामान्य हिंदी
  3. सामान्य अंग्रेजी
  4. सामान्य गणित
  5. तकनीकी ज्ञान
  6. कंप्यूटर ज्ञान

Bihar Bijli Vibhag Bumper Bharti 2024 Salary

पद नामवेतनमान
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर₹36,800 से ₹58,600
जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर₹25,900
कोरस्पॉन्डेंस क्लर्क₹9,200 से ₹15,500
स्टोर असिस्टेंट₹9,200 से ₹15,500
जूनियर अकाउंट्स क्लर्क₹9,200 से ₹15,500
टेक्निशियन ग्रेड-III₹9,200 से ₹15,500

Bihar Bijli Vibhag Bumper Bharti 2024 Application Online

  1. सबसे पहले BSPHCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. मुख्य पृष्ठ पर “Recruitment” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरें और सबमिट करें।
  4. आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर लॉगिन करें।
  5. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें
  6. आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  7. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन UPI ,DEBITCARD,NETBANKING, माध्यम से करें।
  8. प्रिंटआउट आवश्यक लें।

Bihar Bijli Vibhag Bumper Bharti 2024 Application Online Documents

  1. आधार कार्ड
  2. वोटर आईडी
  3. पासपोर्ट साइज फोटो
  4. ईमेल आईडी
  5. मोबाइल नंबर
  6. पैन कार्ड
  7. जाति प्रमाण पत्र
  8. PWD (Persons with Disabilities) सर्टिफिकेट
EXAM NAMEBIHAR BIJLI VIBHAG
Apply online Click here
Od notification view
New notification view
Offcial website click here
WhatsApp group jion
Tellygram groupjion
Scroll to Top