Bihar Bijli Vibhag Bumper Bharti 2024 Notification,Selection Process
बिहार बिजली विभाग मे भर्ती का इंतजार कर उम्मीदवार के बिहार बिजली विभाग मे बंपर भर्ती निकली गए है , 2,610 रिक्तियों के पदों पर बहाली निकली गई है ,यह भर्ती को पहले ही निकली जानी थी ,लेकिन कुछ तकनीकी कारणों के कारण से भर्ती स्थगित कर दिया था ,अब लेकिन पुनः भर्ती की आवेदन शरू कर दी है ,जिसमे ,उम्मीदवार 15 जून, 2024 से 15 जुलाई, 2024 से आवेदन शरू कर सकते है।
इस आर्टिकल के माध्यम से आप को बताया गया है कि भर्ती की सूचना , आवेदन प्रक्रिया, योग्यता मानदंड, और अन्य महत्वपूर्ण विवरण,शमिल है ,अधिक जानकारी के लिए अधकारी वेबसाईट पर विजिट कर सकते है,अन्यथा इस आर्टिकल के मे भर्ती की पूरी जानकारी दी गई है ।
बिहार बिजली विभाग मे भर्ती 2,610 पदों कर दी गई है जिसमे आवेदन करने के लिए 15 जून, 2024 से 15 जुलाई, 2024 तक आवेदन कर सकेगे,बिहार बिजली विभाग की भर्ती परीक्षा का संचालित bsphcl के द्वारा कराया गया है,बिहार बिजली विभाग मे सैलरी Rs.36,800/- दिया जाता है,उमीदवार कि उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहए ,आवेदन शुल्क Rs.1,500/-लिया जाता है ,उम्मीदवार की Education Qualification पदों के अनुसार से लिया जाता है,उम्मीदवार को आवेदन अनलाइन से कर सकते है,यह भर्ती सरकारी रहने वाली है अधिक जानकारी के Official Website पर जा सकते है।
Bihar Bijli Vibhag Bumper Bharti 2024 Selection process
बिहार बिजली विभाग मे शमिल होने वाले उम्मीदवार को सफलतापूर्वक सफल होने के लिए उमीदवार को चार चरनों से गुजरना परता है। ऑनलाइन आवेदन जिसने सबसे पहले, उम्मीदवारों को बिहार बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा,लिखित परीक्षा जिसमे लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा, जिसमें विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में उम्मीदवारों की ज्ञान, तकनीकी क्षमता और सामान्य योग्यता का मूल्यांकन किया जाएगा,मेरिट सूची और चयन जिसमे लिखित परीक्षा के आधार पर, एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी, दस्तावेज़ सत्यापन जिसमे चयनित उम्मीदवारों को उनके दस्तावेज़ों की सत्यापन किया जाता है।