Bihar bijali vibhag Vancay 2024

 Bihar bijali vibhag Vancay 2024 बिहार बिजली विभाग में निकाली गई बंपर भर्ती

बिहार बिजली विभाग में निकाली गई बंपर भर्ती,10 पास अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन, बिहार बिजली विभाग में 2500 से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती, बता दें कि बिहार बिजली विभाग में तकनीशियन ग्रेड III, जैसे पदों पर वैकेंसी निकाली गई है, जिसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को पदों के अनुसार योगिता रखी गई, बिहार बिजली विभाग भर्ती की पूरी जानकारी लेने के लिए उम्मीदवार इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े, बिहार बिजली विभाग में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक रखा गया है, तो बिहार बिजली विभाग की परीक्षा जून के पहले सप्ताह में लिया जायेगा।

Bihar bijali Vibhag vecancy 2024 Overview:-

ORGANISATION BSPHCL
POST NAME 1.Technician Grade III
TOTAL VANCAY 2610
APPLY DATE 15 APRIL TO
30MAY LAST DATE
ADMITCARD DOWNLOAD
DATE
1 JUNE
EXAM DATE JUNE SECOND WEEAK
SELECTION PROCESS 1.WRITTEN EAXM
2.SKILL TEST/INTERVIEW
3,DOCUMENT VERIFICATION
OFFCIAL WEBSITE www.bsphcl.co.in/


बिहार बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाएं:-

बिहार बिजली विभाग में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार को तीन चरणों से गुजरना होगा (1) CBT परीक्षा (2)स्किल टेस्ट (3) दस्तावेज सत्यापन इन तीनों चरणों से गुजरने वाले अभ्यर्थी को सफलतापूर्वक बिहार बिजली विभाग में शामिल कर लिया जाता है 

Bihar bijali Vibhag Apply Date:-

बिहार बिजली विभाग में आवेदन आमंत्रित करने की तिथि 01 अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2024 तक 

योगिता अनुसार उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं 

Bihar bijali Vibhag Total Vancay:-

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में पद 2600 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है, Technician Grade III,Junior Accounts Clerk,Correspondence Clerk,Store Assistant,Junior Electrical Engineer JEE GTO,Assistant Executive Engineer (GTO), इन सबों पदों पर नियुक्ति निकाली गई है।

Bihar bijali vibhag Qualification:- बिहार बिजली विभाग में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को शैक्षणिक योग्यता 12वी पास रखी गई है

post Name Qualification
Technician Grade III

10th with 2year
(ITI electrical )
Junior Accounts Clerk

B.com
Correspondence Clerk Gardution
Store Assistant

Gardution
Junior Electrical Engineer

Delpoma in electronic
Assistant Executive Engineer (GTO)

BE/B.TECH

Bihar bijali Vibhag age limit:-

बिहार बिजली विभाग मैं शामिल होने वाले अभ्यर्थी के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष रखी गई है जाति के अनुसार उम्र सीमा में छूट भी दी गई है 

  1. UR/OBC/EWS को 3 वर्ष की छुट
  2. SC/ST को 3 वर्ष की छुट

Bihar bijali Vibhag syllabus:-

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी के लिए विषय

  1. General knowledge  10 Question 
  2. Hindi  10 Question 
  3. English  5 Question 
  4. Reasoning  15 Question 
  5. Computer 15 Question 
  6. Trade 50  Question 

बिहार बिजली विभाग में परीक्षा में  कुल 100प्रश्न पूछें जाते हैं जो परीक्षा CBT कंप्यूटर माध्यम के द्वारा होती है

Bihar bijali Vibhag section process

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में अभ्यर्थी को तीन चरणों से गुजरना होता है (1)लिखित परीक्षा (2)स्किल टेस्ट (3) दस्तावेज सत्यापन इन तीनों चरणों से गुजरने वाले अभ्यर्थी को सफलतापूर्वक बिहार बिजली विभाग में शामिल कर लिया जाता है 

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड लिखित परीक्षा 

बिहार बिजली विभाग में लिखित परीक्षा कुल 100 अंको रहेगा जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछें जायेंगे

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड स्किल टेस्ट

बिहार बिजली विभाग में स्किल टेस्ट या इंटरव्यू पदों के अनुसार ली जाएगी, स्किल टेस्ट पदों के अनुसार लिया जाएगा, स्किल टेस्ट नहीं लेने पर इंटरव्यू लिया जाएगा जिसमें पदों के अनुसार कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे।

   

बिहार बिजली विभाग दस्तावेज सत्यापन

बिहार बिजली विभाग में दस्तावेज सत्यापन के लिए उम्मीदवार के लिए उम्मीदवार को पहले चरण और द्वितीय चरण में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी को ही दस्तावेज सत्यापन के शामिल होने का मौका दिया जाता हैं, दस्तावेज सत्यापन में लिए जाने वाले दस्तावेज 

  1. आधार कार्ड 
  2. जाति ,आय ,निवास प्रमाण ,
  3. शैक्षणिक योग्यता अनुसार सर्टिफिकेट जैसे 10वी 12 वीसर्टिफिकेट, साथ ही ITI सर्टिफिकेट
  4. NlC सर्टिफिकेट
  5. पासपोर्ट साइज फोटो दो पिस 
  6. एडमिट कार्ड, पंजीकृत प्रमाण पत्र,

बिहार बिजली विभाग में दस्तावेज सत्यापन में सफल अभ्यर्थी को सफलतापूर्वक बिहार बिजली विभाग में शामिल कर लिया जाता है

Bihar bijali Vibhag salary:-

बिहार बिजली विभाग में सफलतापूर्वक शामिल होने वाले उम्मीदवार को वेतन 9200से लेकर 15500 तक दिया जाता हैं।

Bihar bijali vibhag Exam Date:-

बिहार बिजली विभाग एक्जाम डेट 1 जून से हो सकता है बिहार बिजली विभाग की तरफ से उनकी खास नोटिफिकेशन जारी नहीं किए गए हैं,

Bihar bijali Vibhag Apply now:-

बिहार बिजली विभाग में आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को नीम चरणों को फॉलो करना होगा 

आधिकारिक वेबसाइट पर

  1. पंजीकृत करें मोबाइल नंबर ईमेल आईडी के माध्यम से 
  2. आईडी पासवर्ड बनाएं 
  3. अपनी सारी जानकारी भरे करें
  4. पदों के अनुसार मांगी गई दस्तावेज जैसे 10वीं 12वीं की मार्कशीट अपलोड करें
  5. आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने पर आवेदन रजिस्ट्रेशन की प्रिंट आउट कर कर आवश्यक रखें।

Bihar bijali Vibhag important notice

  •  बिहार बिजली विभाग में आवेदन करते समय किसी प्रकार की नकल किए जाने पर, बाद में पकड़ने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है 
  • आवेदन करते समय सावधानी बढ़ाते 

Bihar bijali vibhag important links;-

APPLY HERE LINK ACTIVATE SOON
NOTIFICATION DOWNLOAD CLICK HERE
OFFCIAL WEBSITE BSPHCL
MONEYPWS.IN GROUPS WHATSAPP
 TELLYGRAM

Scroll to Top