Bihar home guard new vacancy 2024:-बिहार होमगार्ड में भर्ती की इंतजार कर रहे हैं उम्मीदवार के लिए बिहार होमगार्ड में बंपर भर्ती की नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है जिसमें लगभग 10000 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली गई है आवेदन करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू जाएगी, उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए www.csbc.bih.nic.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं, Bihar home guard new vacancy 2024 के लिए उम्मीदवार में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को 12वीं पास होनी चाहिए Bihar home guard new vacancy 2024 में उम्र तिथि न्यूनतम 18 वर्ष रखी गई है। पूरी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है
Bihar home guard new vacancy Overview:-
ORGANISATION | CSBC |
---|---|
VANCAY NAME | BIHAR HOME GUARDS |
TOTAL VANCAY | 10000+ |
APPLY LAST DATE | COOM SOON |
QUALIFACION | 12TH PASS |
EXAM MODE | OFFLINE |
SELECTION PROCESS | 1.WRITTEN EXAM 2.PHY TEST 3.MEDICAL 4.DOCUMENT VERY |
OFFCIAL WEBSITE | https://www.csbc.bih.nic.in/ |
Bihar home guard new vacancy Apply Date:-
बिहार होमगार्ड के सूचना पत्र में तिथि निर्धारित कर दी गई है, आवेदन करने के लिए जून के पहले सप्ताह से आवेदन कर सकते हैं,
- आवेदन करने की आरंभिक तिथि जून के पहले सप्ताह से
- आवेदन करने की अंतिम तिथि जुलाई के पहले सप्ताह तक
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि जुलाई के पहले सप्ताह तक
Bihar home guard new vacancy Total vancay:-
बिहार होमगार्ड की भर्ती की कुल पद 10000 से अधिक पर वैकेंसी निकलने वाली है, जिसमें 10000 से ज्यादा पदों पर बिहार होमगार्ड, हवलदार और भी अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली गई है जिसकी शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।
Bihar home guard new vacancy Age limit:-
बिहार होमगार्ड उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए, उम्र सीमा में जाति के अनुसार दी गई छुट OBC को 3 वर्ष की छूट EWS को 3 वर्ष की छूट वही ST /SC को 5 वर्ष की छूट प्रदान किया जाता हैं
- EWS/OBC/ BC-1/BC-2:- को 3 वर्ष की छूट
- SC/ST/UR:- को 3 वर्ष की छूट
Bihar home guard new vacancy Application fee :-
- बिहार होमगार्ड परीक्षा शुल्क 675 रुपया EWS/OBC/ BC-1/BC-2/UR जाति से लिया जाएगा
- बिहार होमगार्ड में SC/ST से 500 रुपया लिया जाएगा
Bihar home guard new vacancy Exam Date:-
बिहार होमगार्ड की परीक्षा तिथि आवेदन करने के बाद दो से तीन महीने के अंदर यानी कि अगस्त के अंतिम सप्ताह तक में बिहार होमगार्ड की एग्जाम डेट जारी कर दिया जाएगा,
Bihar home guard new vacancy selection process:-
बिहार होमगार्ड भर्ती की चरण परिक्रिया को चार भागों में भर्ती गया है जो ये है लिखित परीक्षा, शारीरिक जांच, मेडिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन, इन चारों चरणों से गुजरने वाले अभ्यर्थी सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हो जाते हैं तो वैसे अभ्यर्थी को सफलतापूर्वक बिहार होमगार्ड की नियुक्ति पत्र सौंप दिए जाते हैं,
- बिहार होमगार्ड लिखित परीक्षा
बिहार होमगार्ड लिखित परीक्षा की 100 अंकों के होते हैं जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें कुल पांच विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जो विषय नीचे दिए गए हैं
- Reasoning/Mathematics 50 प्रश्न पूछे जाएंगे
- English से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे
- Hindi से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे
- बिहार होमगार्ड शारीरिक परीक्षा
बिहार होमगार्ड शारीरिक परीक्षा से बिहार पुलिस कांस्टेबल की नई रूल के मुताबिक शारीरिक परीक्षा से ही बिहार पुलिस कांस्टेबल की मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा, बिहार होमगार्ड स्पेशल कांस्टेबल की शारीरिक परीक्षा में चरणों से गुजरना होता है, दौड़ ,गोला फेक ,ऊंचाई खुद,सीना इन सभी चरणों से गुजरना होता है।
Bihar home guard new vacancyAdmit Download Date:-
बिहार होमगार्ड एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए बिहार होमगार्ड के आधिकारिक वेबसाइट cbsb.in पर विजिट करें।
Bihar home guard new vacancy Apply :-
बिहार होमगार्ड में आवेदन करने के लिए सबसे पहले बिहार होमगार्ड द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक आवश्यक पड़े, बिहार होमगार्ड की केंद्र पुलिस द्वारा संचालित किया गया है।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने
- रजिस्ट्रेशन करें मोबाइल नंबर ईमेल आईडी से
- यूजर आईडी पासवर्ड बनाए
- सेव वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- अपनी सारी पर्सनल जानकारी फिल करें
- दस्तावेज सबमिट करें
- आवेदन शुल्क कटाए
- आवेदन समाप्त होने पर प्रिंट आउट कर कर आवश्यक रखें।
Bihar home guard new vacancy Important link:-
ORGANISATION | CSBC |
---|---|
BIHAR HOME GUARDS | APPLY HERE |
NOTIFICATION | DOWNLOAD |
ADMIT CARDS | COOM SOON |
OFFCIAL WEBSITE | https://www.csbc.bih.nic.in/ |