Bihar Jamin Survey 2024:- अगर आप बिहार के वासी हैं बिहार में आपकी थोड़ी बहुत जमीन है तो बिहार सरकार के द्वारा भूमि सर्वेक्षण कराया जा रहा है जिसके तहत बिहार के सभी जमीनों की भूमि सर्वेक्षण कराई जाएगी, बिहार भूमि सर्वे के तहत जमीन की असली जमींदार की हक दिलाना , इस भूमि सर्वेक्षण के तहत आपके पास कितनी जमीन है इसकी सही जानकारी जमींदार के नाम पर दर्ज कर दिया जाएगा।
Bihar Jamin Survey 2024:- अगर आप बिहार से है तो अब आपको अपने जमीन की भूमि सर्वेक्षण करना अति आवश्यक है, उनके अंतर्गत बिहार भूमि सर्वेक्षण में क्या-क्या कार्य करना होगा उनके अंतर्गत भूमि सर्वेक्षण किस प्रकार से की जाएगी कौन-कौन से दस्तावेज मांगे जा सकते हैं, अगर आप बिहार के निवासी हैं तो आपको करना अति आवश्यक है साथी कैसे आप भूमि सर्वेक्षण कर सकते हैं इन सब की जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है।
Bihar Jamin Survey 2024 Overview
माध्यम | विवरण |
---|---|
पोस्ट का माध्यम | बिहार भूमि सर्वेक्षण |
भूमि सर्वेक्षण करने की तिथि | 20 अगस्त 2024 |
भूमि संरक्षण करने की अंतिम तिथि | जारी नहीं की गई है |
वूमेन संरक्षण करने की शुल्क | शून्य रुपए |
भूमि संरक्षण माध्यम | ऑफलाइन |
अधिक जानकारी के लिए | अधिकारी की वेबसाइट पर विजिट करें |
Read also
- Bihar District level Bharti 2024: Apply for Bihar District level बिहार जिला लेवल पर 12वी पास वाले निकली गए चौकीदार, आया एवं अन्य पदों पर भर्ती
- Deen Dayal Sparsh Yojana Scholarship 2024 कक्षा 6 से लेकर 9 वर्ग तक के छात्र एवं छात्राएं के लिए
- Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana 2024 25 Online Registration: बिहार देसी गौपालन प्रोत्साहन योजना मिलेगा 75% अनुदान
Bihar Jamin Survey 2024
बिहार भूमि सर्वेक्षण बहुत पहले ही चालू हो चुकी थी लेकिन बिहार के सभी जिलों में भूमि संरक्षण सफल नहीं रहा है तो बिहार सरकार के द्वारा भूमि सर्वेक्षण जिस जिले में सफल नहीं रहा है जिले में बिहार भूमि सर्वेक्षण करने की आदेश दे दी गई है इसके तहत जमींदार की असली नाम कर दिया जाएगा। जैसे अगर आपके पिता,दादा , परदादा नाना के नाम पर जमीन है तो उनकी मृत्यु हो चुकी है तो अब असली जमींदार के नाम पर जमीन कर दी जाती है, बिहार भूमि सर्वेक्षण के दौरान जमीन की असली जमींदार का हक दिलाया जाता है।
Bihar Jamin Survey 2024 इस प्रकार से किये जायेगे बिहार भूमि सर्वेक्षण

रैयतों के कर्तव्य निम्न प्रकार हैं:-
- किस्तवार एवं खानापुरी के समय रैयत को यथासंभव जमीन पर उपस्थित रहना चाहिए।
- जरूरत पड़ने पर सरजमीन पर भी घूमकर अपनी जमीन की चौहद्दी बताना चाहिए।
- अपनी जमीन की मेड़ को ठीक-ठाक बना दें और उसे सीमांकित कर लें।
- जमीन का विवरण चौहद्दी के साथ प्रपत्र-2 में खेसरावार भरकर शिविर में जमा कर दें।
- स्व-घोषणा (प्रपत्र-2) के साथ निम्न कागजात संलग्न करें।
- जमाबन्दी संख्या की विवरणी / मालगुजारी रसीद की छाया प्रति (यदि उपलब्ध हो तो)।
- ✓ खतियान की नकल (यदि उपलब्ध हो तो)।
- ✓ मृत जमाबन्दी रैयत की मृत्यु की तिथि / मृत्यु प्रमाण पत्र की छाया प्रति।
- ✓ आवेदक या हित अर्जन करनेवाले का मृतक का वारिस होने का प्रमाण।
- ✓ सक्षम न्यायालय का आदेश हो, तो उसकी सच्ची प्रति।
- रैयत अपनी वंशावली प्रपत्र 3 (1) में भरकर संलग्न कागजात के साथ शिविर में जमा करेंगे।
- प्रपत्र-7 एवं L.P.M. मिलने के बाद ठीक से जाँच कर लें, गलत होने पर प्रपत्र-8 में आपत्ति दें।
- सुनवाई के दौरान ससमय उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें।
- प्रारूप अधिकार अभिलेख / मानचित्र की जाँच कर लें, गलती हो तो प्रपत्र-14 में आपत्ति दायर करें।
- अंतिम रूप से तैयार अधिकार-अभिलेख एवं मानचित्र का अवलोकन कर लें, गलत हो तो प्रपत्र 21 में आपत्ति दें।
- अधिकार अभिलेख (खतियान) की एक प्रति शिविर या बन्दोबस्त कार्यालय से अवश्य प्राप्त कर लें
Bihar Jamin Survey 2024: कब से शुरू किया जाएगा ओर इसका इसका क्या लाभ है
राज्य सरकार के द्वारा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से जोर शोर से बिहार भूमि सर्वेक्षण की शुरुआत कर दी गई है, अगर आप जानना चाहते हैं कि बिहार भूमि सर्वेक्षण कब से चालू होने जा रहा है,तो तो उनके लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है जिसके अंतर्गत राज्य के 45000 से अधिक गांव की भूमि सर्वेक्षण कराई जाएगी,राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से 20 अगस्त से यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसके अंतर्गत आप अपने भूमि सर्वेक्षण करवा सकते हैं।
Bihar Jamin Survey 2024: सर्वे में उपलब्ध होगी जमीन के प्रकृति
अगर किसी जमीन पर कोई इमारत, कच्चा मकान, स्कूल, अस्पताल, किसी तरह का केंद्र, तालाब, झील, जंगल, पेड़-पौधे, बगीचा, कुआं, नहर, पठार या कोई अन्य संरचना है तो उसका स्पष्ट उल्लेख होगा। साथ ही यह भी दर्ज होगा कि जमीन खाली है, खेती योग्य है, बंजर है या रेतीली है, ऐसी जानकारी भी होगी। जमीन की प्रकृति यानी सरकारी या निजी के अलावा उसे गैर-खेती योग्य, आम, खास आदि के आधार पर वर्गीकृत करने के साथ ही इन विभिन्न विशेषताओं का भी सर्वेक्षण में विशेष रूप से वर्णन किया जाएगा।
Bihar Jamin Survey 2024 Important link
Organisation | Revenue and Land Reforms Department |
---|---|
Apply Online | Click here |
Official Notific ation | click here |
Apply From | click here |
Check All Details Online | click here |
WhatsApp group | jion now |
Tellygram group | jion now |
Official Website | click here |