BIHAR POLICE CONSTABLE SPECIAL BRANCH VACANCY 2024: अलग-अलग पदों पर 6000 वैकेंसी निकाली गई है

BIHAR POLICE CONSTABLE VACANCY 2024: अलग-अलग पदों पर 6000 वैकेंसी निकाली गई है

Bihar police constable Special Branch भर्ती के इंतजार कर रहे हैं अभ्यर्थी के लिए बिहार होम डिपार्टमेंट की तरफ से बिहार पुलिस स्पेशल भर्ती की नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है, बिहार पुलिस कुल 6000 से ज्यादा पदों पर भर्ती आने वाली है, बिहार पुलिस वैकेंसी की पूरी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है, जिसमें आने वाली है बिहार होमगार्ड की भर्ती, हवलदार सब इंस्पेक्टर कांस्टेबल इन सबों के विभिन्न पदों पर वैकेंसी आने वाली है, बिहार सरकार द्वारा एक स्पेशल पुलिस फोर्स बनाने की तैयारी चल रही है, बिहार पुलिस भर्ती स्पेशल की वैकेंसी हर साल लगातार पांच वर्षों तक निकाली जाएगी। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए, बिहार पुलिस स्पेशल कांस्टेबल आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजीट करें।

BIHAR POLICE CONSTABLESPECIAL BRANCHOVERVIEW 2024

VANCAY NAME SAPICAL BIHAR POLICE CONSTABLE
CONDUCTED CSBC
TOTAL POST 6000+
APPLY DATE 1ST JUNE
ADMIT CARD DATE AUGUST
EXAM DATE SEPTEMBER
OFFCIAL WEBSITE https://www.csbc.bih.nic.in/

बिहार पुलिस स्पेशल कांस्टेबल की भर्ती हर साल 1 अप्रैल नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा, जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन में साफ-साफ जानकारी दी गई है, बिहार पुलिस स्पेशल कांस्टेबल की परीक्षा कैंडिडेट cbsb के द्वारा ही की जाएगी , आपको बता दे की बिहार पुलिस स्पेशल कांस्टेबल की भर्ती बिहार पुलिस नॉर्मल भर्ती से कोई संबंध नहीं है, Bihar Police special constable salary की वेतन नॉर्मल बिहार पुलिस के ही जैसे होंगे,बिहार पुलिस स्पेशल कांस्टेबल न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए, बिहार स्पेशल पुलिस कांस्टेबल कि चयन प्रक्रिया में भी अंतर देखने को मिलेगा,जिसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है,

बिहार पुलिस स्पेशल कांस्टेबल वैकेंसी 1st जून से अप्लाई कर सकते हैं 

Bihar police constable Special Branch Keshe Bane:-

बिहार पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए बिहार पुलिस कांस्टेबल में शामिल होने वाले उम्मीदवार को, शैक्षणिक योग्यता के साथ शारीरिक योग्यता 1600 मीटर की दौड़ 5 मिनट में (पुरुष के लिए),1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट में (महिला के लिए), गोला फेक (महिला पुरुष दोनों के लिए), ऊंचाई जंप,कुद, (सीना केवल पुरुष के लिए) उनके साथ लिखित परीक्षा में सफलतापूर्वक सफल होने वाले अभ्यर्थी को बिहार पुलिस कांस्टेबल सफलतापूर्वक जॉइनिंग लेटर दे दिया जाता है।

Bihar police constable Special Branch Apply Date:-

बिहार पुलिस स्पेशल कांस्टेबल के सूचना पत्र में तिथि निर्धारित कर दी गई है, आवेदन करने के लिए जून के पहले सप्ताह से आवेदन कर सकते हैं, बिहार पुलिस स्पेशल कांस्टेबल की भर्ती हर साल अप्रैल माह में आवेदन करने की सूचना पर जारी कर दिया जाएगा,

  1. आवेदन करने की आरंभिक तिथि जून के पहले सप्ताह से 
  2. आवेदन करने की अंतिम तिथि जुलाई के पहले सप्ताह तक 
  3. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि जुलाई के पहले सप्ताह तक 

Bihar police constable  Special Branch Total post :-

बिहार बिहार पुलिस स्पेशल कांस्टेबल की भर्ती की कुल पद 6000 से अधिक पर वैकेंसी निकलने वाली है,आपको बता दे की बिहार पुलिस कांस्टेबल पूर्व भर्ती 21000 पदों पर भर्ती निकाली गई थी, लेकिन इन बिहार पुलिस स्पेशल कांस्टेबल भर्ती की कोई संबंध नहीं है, जिसमें 6000 से ज्यादा पदों पर कांस्टेबल और हवलदार और भी अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली गई है जिसकी शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।

Bihar police constable Special BranchAge limit:-

बिहार पुलिस स्पेशल कांस्टेबल उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए, उम्र सीमा में जाति के अनुसार दी गई छुट OBC को 3 वर्ष की छूट EWS को 3 वर्ष की छूट वही ST /SC को 5 वर्ष की छूट प्रदान किया जाता हैं

Bihar police constable  Special Branch Salary:-

बिहार पुलिस स्पेशल कांस्टेबल कैसी लगी सामान्य कांस्टेबल से काफी हद तक बेहतर है क्योंकि बिहार पुलिस स्पेशल कांस्टेबल की सैलरी 25000 से 69100 रुपया तक दिया जाता हैं 
Bihar police constable Special BranchExam Fee:-

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा शुल्क 675 ओबीसी जाति से लिया जाएगा वही अत्यंत पिछड़ा वर्ग स्ट एससी को 500 रुपया लिया जाएगा 

Bihar police constable Special Branch syllabus:-

बिहार पुलिस स्पेशल कांस्टेबल को बिहार पुलिस के नए सिलेबस के अनुसार ही लिया जायेगा, वहीं बिहार पुलिस की सामान्य वैकेंसी से कोई संबंध नहीं है,

Bihar Police special constable Exam 1 syllabus

  1. Reasoning/Mathematics 50 प्रश्न पूछे जाएंगे 
  2. English से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे 
  3. Hindi से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे

Negative mark ¼ 0.25

Bihar Police special constable Exam 2syllabus

  1. General science/current affairs 50 प्रश्न पूछे जाएंगे 
  2. Mathematics 30 प्रश्न पूछे जाएंगे 
  3. Bihar GK 20 प्रश्न पूछे जाएंगे 

Negative mark ¼ 0.25

Bihar police constable Special Branch Exam Date:-

बिहार पुलिस स्पेशल कांस्टेबल की परीक्षा डेट आवेदन करने के बाद एक महीने के अंदर यानी कि अगस्त के अंतिम सप्ताह तक में बिहार पुलिस स्पेशल कांस्टेबल की एग्जाम डेट जारी कर दिया जाएगा,

Bihar police constable Special Branch selection process :-

बिहार पुलिस स्पेशल कांस्टेबल भर्ती की चरण परिक्रिया को चार भागों में भर्ती गया है जो ये है लिखित परीक्षा, शारीरिक जांच, मेडिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन, इन चारों चरणों से गुजरने वाले अभ्यर्थी सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हो जाते हैं तो वैसे अभ्यर्थी को सफलतापूर्वक बिहार पुलिस स्पेशल कांस्टेबल की नियुक्ति पत्र सौंप दिए जाते हैं, 

  • बिहार पुलिस लिखित परीक्षा

बिहार पुलिस लिखित परीक्षा की 100 अंकों के होते हैं जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं  जिसमें   फूल पांच विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जो विषय नीचे दिए गए हैं

बिहार पुलिस विशेष शाखा कांस्टेबल की परीक्षा दो टाइप का लिया जाएगा एग्जाम 1 और एग्जाम 2 लिया जायेगा जिसकी कुल 100 अंको की परीक्षा होगी, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, समय अवधि 90 मिनट तक दिया जाएगा।

 Bihar Police special constable Exam 1 syllabus

  1. Reasoning/Mathematics 50 प्रश्न पूछे जाएंगे 
  2. English से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे 
  3. Hindi से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे

Negative mark ¼ 0.25

Bihar Police special constable Exam 2syllabus

  1. General science/current affairs 50 प्रश्न पूछे जाएंगे 
  2. Mathematics 30 प्रश्न पूछे जाएंगे 
  3. Bihar GK 20 प्रश्न पूछे जाएंगे 

Negative mark ¼ 0.25

  • शारीरिक परीक्षा 

बिहार पुलिस शारीरिक परीक्षा से बिहार पुलिस कांस्टेबल की नई रूल के मुताबिक शारीरिक परीक्षा से ही बिहार पुलिस कांस्टेबल की मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा, बिहार पुलिस स्पेशल कांस्टेबल की शारीरिक परीक्षा में चरणों से गुजरना होता है, दौड़ ,गोला फेक ,ऊंचाई खुद,सीना इन सभी चरणों से गुजरना होता है।

बिहार पुलिस कांस्टेबल शारीरिक परीक्षा


दौड़(RUNNING) गोला फेक ऊंचाई सीना
1500 मीटर समयअवधि ,5 मिनट
(पुरुष के लिए)
16 पॉंड का गोला को 16 फिट तक फेकना है
(पुरुष के लिए )
165 सेंटीमीटर (पुरुष के लिए) 86 सेन्टीमीटर
1000 मीटर समयअवधि ,5 मिनट
महिला के लिए
12 पॉंड का गोला को 12 फिट तक फेकना है
( महिला के लिए )
155 सेंटीमीटर (महिला के लिए) केवल पुरुष के लिए

      

Bihar police constable  Special Branch Admit Download Date:-

बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए बिहार पुलिस के आधिकारिक वेबसाइट cbsb.in पर विजिट करें।

Bihar police constable  Special Branch Apply online:-

बिहार पुलिस कांस्टेबल में आवेदन करने के लिए सबसे पहले बिहार पुलिस बिहार पुलिस द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक आवश्यक पड़े, बिहार पुलिस स्पेशल कांस्टेबल की केंद्र पुलिस द्वारा संचालित किया गया है।

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने https://www.csbc.bih.nic.in/
  2. रजिस्ट्रेशन करें मोबाइल नंबर ईमेल आईडी से
  3. यूजर आईडी पासवर्ड बनाए
  4. सेव वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  5. अपनी सारी पर्सनल जानकारी फिल करें
  6. दस्तावेज सबमिट करें
  7. आवेदन शुल्क कटाए
  8. आवेदन समाप्त होने पर प्रिंट आउट कर कर आवश्यक रखें।

Bihar police constable Special Branch  vacancy 2024 online apply date:-

बिहार पुलिस वैकेंसी 2024 ऑनलाइन आवेदन तिथि 1 जून से लेकर 31 जुलाई तक निर्धारित की गई है

Bihar police constable Special Branch vacancy 2024 official website

बिहार पुलिस वैकेंसी 2024 ऑफिशल वेबसाइट cbsb.in है

Bihar police constable Special Branch vacancy 2024 last date:-

बिहार पुलिस वैकेंसी 2024 अंतिम तिथि 31 जुलाई तक है

Bihar police constable Special Branch vacancy 2024 apply online:-

यार प्लीज वैकेंसी 2024 अप्लाई आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 

Bihar police constable Special Branch vacancy 2024 hindi:-

बिहार पुलिस वैकेंसी 2024 में स्पेशल कांस्टेबल की भर्ती निकल गई है जिनमें कुल 6000 से अधिक 

पदों पर वैकेंसी है, जिसमें अन्य पदों पर भी वैकेंसी निकाली गई है,

Bihar police constable Special Branch important link:-

महत्वपूर्ण सूचना :-

  1. आवेदन करते समय सावधानी बरतें अन्यथा कोई भी त्रुटि होने पर प्रवेश पत्र में त्रुटि हो सकती है
  2. आवेदन करते समय सावधानी नहीं बरतने पर आवेदन फार्म को रिजेक्ट भी कर दिया जा सकता है 
  3. आवेदन करते समय दस्तावेज फर्जी ना डालें अन्यथा सरकार के द्वारा दंड भी किया जा सकता है 

नोट:-  बिहार के किसी भी सरकारी जॉब जैसे बिहार पुलिस ,बिहार कांस्टेबल किसी प्रकार की जॉब के लिए ग्रुप में ज्वाइन जरूर

Scroll to Top