Patna High Court Bharti 2024: Eligibility, Application, Total post
Patna High Court Bharti Notification
Patna High Court Bharti Notification: पटना हाई कोर्ट भर्ती के इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए पटना हाईकोर्ट की तरफ से Translator (Group-B Post) और Translator-cum-Proof Reader (Group-B Post) की भर्ती निकाली गई है। इसमें लेवल 7 की सैलरी (₹44900/- से ₹142400/-) दी जाएगी। Patna High Court की तरफ से कुल 80 पदों की भर्ती निकाली गई है। आवेदन करने की शुरुआत तिथि 31 मई 2024 है और अंतिम तिथि 30 जून 2024 है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 2 जुलाई 2024 तक है।इच्छुक उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन शुल्क ₹1100 है। Patna High Court Bharti परीक्षा केंद्र पटना, हाजीपुर, और मुजफ्फरपुर में होंगे। इच्छुक उम्मीदवारों को तीन चरणों (लिखित परीक्षा, कंप्यूटर स्किल टेस्ट, और इंटरव्यू) से गुजरना होगा। सफल अभ्यर्थियों को Patna High Court Bharti में शामिल किया जाएगा।
पटना हाई कोर्ट में सफलतापूर्वक शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को तीन चरणों से गुजरना होता है जिसमें प्रथम लिखित परीक्षा, द्वितीय कंप्यूटर और तृतीय इंटरव्यू इन तीनों चरणों में से गुजरने वाले अभ्यर्थी को सफलतापूर्वक पटना हाई कोर्ट में कोर्ट रीडर के पदों पर शामिल कर लिया जाता है।
Patna High Court written Exam Syllabus
Subject
Maximum Marks
Minimum Qualifying Marks
General English (Objective Type)
30
=
General Hindi (Objective Type)
30
=
General Awareness and Legal Knowledge (Objective Type)
20
=
Total Mark
80
32
Exam time
45 minutes
General English
Questions
Mark
Translation (English to Hindi)
60
Translation (Hindi to English)
60
Exam Time/Mark
120( 2 Hours)
48
Patna High Court Apply Application
शिक्षक उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरण के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें अन्यथा किसी प्रकार की त्रुटि हो जाने पर सुधार करने की मौका नहीं दियाजा सकता।
आवेदक आवेदन करते समय आधिकारिक विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़े।
अधिकारी की वेबसाइट पर जाएं Recruitment पर टैब करें।
Translator (Group-B Post), Translator-cum-Proof Reader (Group-B Post) पर क्लिक करें
न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिककरें
आवेदक अपनी पूरी जानकारी भरे करें ,अपना नाम पिता का, नाम मां का नाम, लिंग आरक्षण इत्यादि
पंजीकृत संख्या और पासपोर्ट से लॉगिन करें।
आवेदन करने के न्यू लिए लिंग खुलेगा। सबसे पहले व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें।
दस्तावेज़ अपलोड करें: हाल की पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो की स्कैन की कॉपी अपलोड करें। अन्य आवश्यक दस्तावेज़ भी अपलोड करें।
Patna High Court Apply Application documents
स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर अपलोड करें।
मैट्रिकुलेशन (10वीं) प्रमाणपत्र:
मैट्रिकुलेशन (10वीं) मार्कशीट:
स्नातक प्रमाणपत्र:
स्नातक मार्कशीट:
कंप्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम छह महीने का डिप्लोमा/प्रमाणपत्र: