PM Kisan 17th installments start coming: PM Kisan के तहत हर 4 माह मे 2 हजार रुपया दिया जाता है, PM Kisan 16th के लाभ उठने के बाद PM Kisan 17th किस्त का इंतजार कर रहे है,तो PM Kisan समाननिधि योजना के तहत 2 हजार के PM Kisan 17th का बेसबरी से इंतजार कर रहे है, उन सभी के लिए PM Kisan समाननिधि योजना के तरप से बहुत बारी खुशखबरी निकल कर सामने आ रही है,प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने यह योजना के खास बात की है,कल यानि की 10 जून को सोशल मीडिया x के माध्यम से बताया की सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का हस्तांतरण जल्द ही किया जाएगा। इसके तहत 9.3 करोड़ किसानों को लगभग ₹20,000 करोड़ की राशि हस्तांतरित की जाएगी।
PM Kisan 17th status check Overview
योजना का नाम | किसान सम्मान निधि योजना |
---|---|
PM Kisan की 17वीं किस्त का इंतजार | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। |
PM Kisan योजना के तहत मिलने वाली राशि | इस योजना के तहत हर 4 माह में 2 हजार रुपये दिए जाते हैं। |
16वीं किस्त के बाद | PM Kisan 16वीं किस्त के लाभ उठाने के बाद किसान 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। |
खुशखबरी | PM Kisan योजना के तहत 17वीं किस्त के हस्तांतरण की घोषणा की गई है। |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान | प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 10 जून को सोशल मीडिया x के माध्यम से बताया कि 17वीं किस्त का हस्तांतरण जल्द ही किया जाएगा। |
किसानों की संख्या | इसके तहत 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा। |
हस्तांतरित राशि | लगभग ₹20,000 करोड़ की राशि हस्तांतरित की जाएगी। |
PM Kisan 17th Installment 2024 date
देशभर मे सभी किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का इंजार कर रहे है ,प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त को जल्द से जल्द खाते मे भेजने के ₹20,000 करोड़ की राशि हस्तांतरित की जाएगी, तो एसे मे जल्द से जल्द ही शरू सकता है, न्यूज के अनुसार 15 जून से रुपया आना शरू हो सकता है ।
PM Kisan 17th status check Installment चेक कैसे करें?
किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर 4 माह के बाद 2 हजार रुपया दिया जाता है, PM Kisan 17th status check करने के लिए लाभार्थी को अधकारी वेबसाईट pmkisan.gov.in पर जा कर Pm kisan beneficiary status को चयन कर लेना है, उसने बाद किसान का registration मोबाईल नंबर दर्ज कर देना होगा ,उसने बाद नेस्ट के बटन पर क्लिक कर देना है,उसके बाद Pm kisan beneficiary status का पूरा ब्योरा आप के सामने रहेगा।
PM Kisan 17th Installment से पहले e-KYC कैसे करें?
किसान सम्मान निधि योजना के तहत जो किसान लाभ ले रहे है ,लेकिन अभी तक e-KYC नहीं करवाए है, तो लाभार्थी को किसान सम्मान निधि योजना तहत लाभ नहीं दिया जाएगा , e-KYC करवाने के लिए अधकारी वेबसाईट pmkisan.gov.in पर जा कर e-KYC को चयन कर लेना है , जिसने आवश्यक दसतबेज upload कर देना है , अन्य जानकारी को भी दर्ज कर देना है,उसने बाद e-KYC कॉम्पलते हो जाएगा , जिसके बाद अगले किस्त से रुपया आना शरू हो जाएगा ।